दुर्ग 08 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की लगभग आधी वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। इनमें बीसीए, तथा बीकॉम की स्नातक परीक्षाएं प्रमुख है। स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाएं 23 अप्रैल तक जारी रहेगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि अब तक विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षा के 70 परीक्षा केन्द्रों से लगभग सात लाख उत्तरपुस्तिकाएं विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है। इनमें से लगभग पांच लाख पचपन हजार उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन कार्य पूर्णताः की ओर है।
डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन 15 अप्रैल तक अनेक परीक्षा परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है। इनमें वें सभी परीक्षा परिणाम शामिल होंगे जिनकी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है। इस बीच विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं में अबतक लगभग 75 नकल प्रकरण दर्ज किये गये है। जिनका निराकरण विश्वविद्यालय द्वारा गठित प्राध्यापकों की नकल प्रकरण निवारण समिति शीघ्र करेगी।
डॉ. पटेल ने बताया कि विभिन्न छात्र संगठन, पालकगण तथा छात्र-छात्राओं ने नकल प्रकरण के दौरान मोबाईल फोन जब्त न करने का विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया था इस संदर्भ में विद्यार्थियों का आग्रह था कि बहुत से छात्र-छात्राएं शहर में किराये पर मकान लेकर रहते है तथा उन्हें दैनिक खर्च हेतु मोबाईल से ऑनलाईन पेमेंट की आवश्यकता होती है परन्तु मोबाईल विश्वविद्यालय में जब्त रहने के कारण उन्हें प्रतिदिन अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया कि मोबाईल से नकल प्रकरण दर्ज होने पर परीक्षा हॉल में ही विद्यार्थी के फोन से दस्तावेज प्रिंट करा कर उसपे संबंधित विद्यार्थी, कक्ष निरीक्षक तथा परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य के हस्ताक्षर करवा कर मोबाईल संबंधित परीक्षार्थी को तत्काल वापस कर दिया जायेगा।