सीजी न्यूज ऑनलाइन 18 फरवरी । वरिष्ठ नौकरशाह ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है, जो निवर्तमान राजीव कुमार का स्थान लेंगे। 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार पिछले वर्ष मार्च माह से चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।

इससे पहले दिन में चयन समिति ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बैठक की थी।
ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।
इस नए कानून में चुनाव आयोग के प्रमुख की नियुक्ति प्रक्रिया में मुख्य न्यायाधीश की जगह गृह मंत्री को चयन समिति में शामिल किया गया है।