छात्रा से “गुरूजी” ने की अश्लील हरकतें, एसपी के निर्देश पर घर से गिरफ्तार

छात्रा से “गुरूजी” ने की अश्लील हरकतें, एसपी के निर्देश पर घर से गिरफ्तार



🔴 शिकायत पर बीईओ ने की तत्काल जांच, छात्रा व परिजनों का आरोप सही निकला
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले स्कूल हेडमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि हेड मास्टर ने छात्रा के शरीर के विभिन्न अंगों को गलत इरादे से अश्लील तरीके से छुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मर्दापाल इलाके में स्थित एक स्कूल की है जहां के हेड मास्टर ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। बताया जा रहा है कि हेड मास्टर हन्नु राम बघेल (53 वर्ष) ने क्लास रूम के बाहर छात्रा को बुलाया और बातों-बातों में ही उसे गलत तरीके से छूने लगा। छात्रा के मना करने पर भी वह नहीं माना। हेड मास्टर की हरकत देख छात्रा घबरा कर वहां से भाग गई। शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटी छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। डरी सहमी छात्रा ने हेड मास्टर की एक-एक हरकत को घरवालों को बताई।
कल परिजनों ने कोंडागांव बीईओ को लिखित में शिकायती आवेदन दिया। बीईओ ने तत्काल इस मामले की विभागीय जांच कराई तो घटना और आरोप सही पाए गए। तब बीईओ ने परिजनों के साथ मर्दापाल थाने जाकर मामले की एफआईआर दर्ज करवाई और मामले की एसपी से भी शिकायत की।
कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने तत्काल आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। कल आरोपी हेड मास्टर को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।