लाखों के हीरे बेचने की फिराक में लगा गुजरात का तस्कर चढा़ पुलिस के हत्थे

लाखों के हीरे बेचने की फिराक में लगा गुजरात का तस्कर चढा़ पुलिस के हत्थे


लाखों के हीरे बेचने की फिराक में लगा गुजरात का तस्कर चढा़ पुलिस के हत्थे 

जगदलपुर, 3 अगस्त। कोतवाली पुलिस ने आज शहर के एक होटल से हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उससे लाखों रुपयों के हीरे और अन्य राशि रत्न भी जब्त हुआ है। तस्कर गुजरात से जगदलपुर हीरा खपाने पहुंचा था। शहर के पूनम होटल में रुक कर तस्कर ग्राहकों की तलाश में था,  तभी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होटल में छापेमारी की।

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि चांदनी चौक स्थित पूनम लॉज में दबिश दे एक संदिग्ध श्रेयांश दोषी निवासी गुजरात को पकडा़ गया है, पूछताछ जारी है।उसके पास से 17 प्रकार के कीमती हीरे 55 कैरट और 8 नग राशि रत्न बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने हीरे और राशि रत्न से सम्बंधित कागजात की मांग की, जिसमें आरोपी ने कागजात दिखाने में असमर्थता जताई। श्रेयांश दोषी अवैध रूप से बहुमूल्य हीरे और राशि रत्न बेचने की फिराक में जगदलपुर पहुंचा हुआ था। वह हीरे और राशि रत्न बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ 41 (14), 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है।