गुजरात फेल, छत्तीसगढ़ मॉडल देखने केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं – भूपेश बघेल,
(रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की बैठक संपन्न)
रायपुर, 12 जुलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में कुछ देर पूर्व समाप्त हुई है। बैठक में संगठन चुनाव की तैयारियों को लेकर लंबी चर्चा हुई और इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीखे तेवर भी देखने को मिला।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कई लोग पार्टी छोड़कर गए, लेकिन पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेरोजगारी को लेकर भाज्य के बयान पर श्री बघेल ने कहा कि 8 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, उनको सूची जारी करना चाहिए कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया है? कोरोना काल में कितने लोग बेरोजगार हुए, उसकी भी सूची जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसा शिक्षावीर चिकित्सा वीर बनाएंगे क्या? केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल को देखने केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। गुजरात मॉडल फेल हो चुका है। छत्तीसगढ़ मॉडल किस तरीके से काम कर रहे हैं, कैसा काम किया जा रहा है उसको देखने आ रहे हैं और प्रशंसा करके जा रहे हैं, यह अच्छी बात है।