🛑 7 घंटे तक आधा दर्जन अफसर ने की जांच, कल फिर पहुंचेगी टीम
भिलाई नगर 14 फरवरी। सेक्टर 10 बी मार्केट स्थित आशीर्वाद जैनको टेंट हाउस के संचालक राजीव जैन के व्यावसायिक ठिकाने में दुर्ग जीएसटी की टीम के द्वारा दबिश दी गई। इस टीम में करीब आधा दर्जन अफसर थे जिनके द्वारा लगभग 7 घंटे तक जांच की गई है। टीम के द्वारा कल फिर से जांच किए जाने की बात कही गई है।
आशीर्वाद जैनको टेंट हाउस के ठिकाने शॉप नंबर 112 में दोपहर 3:30 बजे के लगभग जीएसटी दुर्ग की टीम में पहुंची थी। इस टीम को जीएसटी दुर्ग के डिप्टी कमिश्नर संदीप यदु लीड कर रहे थे। यह टीम 7 घंटे तक आशीर्वाद जैनको टेंट हाउस के इस ठिकाने में मौजूद रही। इस जांच से संबंधित जानकारियां एकत्रित की गई। देर रात 10:30 बजे के लगभग यह टीम रवाना हुई।

टीम ने बताया कि कल भी जांच की जाएगी। इस जांच के संबंध में टीम के द्वारा खुलासा नहीं किया गया। इस टीम में एक महिला अधिकारी भी मौजूद थी।

आपको बता दें कि आशीर्वाद जैनको टेंट हाउस के संचालक राजीव जैन का टेंट एवं कैटरिंग का शहर में बड़ा कारोबार है।