शिवनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के चोर को पकड़ा जीआरपी ने, सोने चांदी के जेवरात किए थे चोरी

शिवनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के चोर को पकड़ा जीआरपी ने, सोने चांदी के जेवरात किए थे चोरी



भिलाईनगर 10 सितंबर। शिवनाथ एक्सप्रेस के कोच एस 5 में सोने चांदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जेवरात बरामद कर लिया है।


जीआरपी पुलिस ने बताया कि विवेक बन्द्रवंशी (19 वर्ष ) निवासी ज्योति नगर थाना दिपका कोरबा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रेन 18239 शिवनाथ एक्स० के कोच एस/5 बर्थ नंबर 78, 80 में कोरबा से नागपुर के लिए सफर कर रहा था। सफर के दौरान रेल्वे स्टेशन भिलाई में नींद खुलने पर देखा कि उसका ट्राली बैग हरा रंग का जिसमें एक कपड़े की पोटली के अंदर सोने की अंगुठी, एक नाक की फुल्ली, दो जोड़ी कान का टाप्स, चांदी का एक जोडी पायल, चांदी का दो जोड़ी बिछिया, छोटा छोटा चांदी का 11 नग मानडिका एवं इस्तेमाली कपडे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट के बाद मामले में मामले में आरोपी अमित कुमार बकसरे (28 वर्ष) निवासी पत्ता गली नंबर 17 प्लाट नंबर 40 राजीव गांधी नगर पुरानी कामठी रोड़ नागपुर थाना यशोदरा नागपुर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया।