यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा गंभीर रूप से बीमार मरीज के लिए रायपुर तक फिर बनाया ग्रीन कॉरिडोर ,केवल 32 मिनट में तय की दूरी
भिलाईनगर 8 अगस्त । यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ग्रीन कोरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को मात्र 32 मिनट में बी. एम. शाह हॉस्पिटल से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर पहुंचाया गया।
बी. एम. शाह हॉस्पिटल ,भिलाई में ईलाज के लिए भर्ती प्रसन्ना जैन ,पति कामन जैन , उम्र 32 वर्ष पता दुर्ग निवासी के स्वास्थ्य में सुधार न होने पर डॉक्टर के द्वारा बाहर ले जाने की सलाह दिये जाने पर परिवार द्वारा पुलिस विभाग से ग्रीन कोरिडोर बनाने का सहयोग मांगा गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग* द्वारा तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किया गया जिस पर यातायात पुलिस एवं थानों की पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर एंबुलेंस को 32 मिनट में बी. एम.शाह हॉस्पिटल से रामकृष्ण, हॉस्पिटल रायपुर पहुंचाया गया।
जिसमें हाईवे पेट्रोलिंग-02 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा साक्षरता चौक में निरीक्षक भारती मरकाम ,जवाहर मार्केट के सामने सहायक उपनिरीक्षक एस.सी. साहू ,पावर हाउस चौक में उपनिरीक्षक बाबूलाल राय ,आशीष होटल कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक सुरेश देवांगन ,खुर्सीपार चौक में सहायक उपनिरीक्षक उमाकांत यादव ,डबरा पारा चौक निरीक्षक शैलेंद्र सिंह,जनता स्कूल कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक बोधन लाल साहू, सिरसागेट चौक में सहायक उपनिरीक्षक निर्दोष एक्का, चरोदा बस स्टैंड कटिंग में हाईवे पेट्रोलिंग 3 ,रॉयल खालसा ढाबा कटिंग में निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, डीएमसी कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक रमेश दुबे ,पावर ग्रिड के पास सहायक उपनिरीक्षक महेश मिश्रा, कांजी हाउस कटिंग में सहायक उपनिरीक्षक संतोष श्रीवास्तव, कुम्हारी टोल प्लाजा में उप निरीक्षक आर एस राजपूत के द्वारा मोर्चा संभाला गया।*