भिलाई नगर 17 जुलाई । एक तरफा ग्रेच्युटी कटौती आदेश के खिलाफ सीटू के प्रयास से भिलाई इस्पात संयंत्र सेल के सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा दायर दावा प्रकरणों में से पहला दावा प्रकरण निर्णायक स्थिति में पहुंच चुका है। नियंत्रक अधिकारी के द्वारा फैसला सुरक्षित रखा गया है अगली सुनवाई की तिथि 2 अगस्त तय की गई है।
सर्वप्रथम दावा प्रकरण दायर करने वाले आवेदक रूप सिंह भुआर्य की गवाही एवं प्रति परीक्षण कल पूरी हो गई है। इसी के साथ नियंत्रक अधिकारी ने 2 अगस्त को अगली सुनवाई की तिथि तय की है तथा प्रकरण को अंतिम सुनवाई एवं तर्क के लिए सुरक्षित रखा।
गवाही के लिए पहुंचे आवेदकों यशवंत राव राघाटाटे, दुन्ना मोहन राव, मधुसूदन राव, विनय कुमार वर्मा प्रणब कुमार पालोय, समीर कुमार दास, पापा राव, डेहरू सिंह, शरद कुमार सोनी, महेश कुमार दुबे, गंगा राव तथा योगेंद्र कुमार देशमुख को अगली सुनवाई के लिए अलग से सूचना भेजी जाएगी। कल की सुनवाई में सीटू नेता एस.पी. डे एवं प्रवीण कालमेघ भी उपस्थित थे।