🟢 मेहनत और निपुणता से उद्योग जगत में पहचान बनाएं – डायरेक्टर सतीश पुरी
भिलाई नगर, 06 अक्टूबर। कौशल दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन पुरी आईटीआई, भिलाई में 4 अक्टूबर को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुरी आईटीआई के निदेशक द्वय सतीश पुरी एवं विनोद पुरी उपस्थित रहे। समारोह में संस्था के समस्त स्टाफ के साथ वर्ष 2025 में अखिल भारतीय दस्तकारी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थी भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और निपुणता के साथ उद्योग जगत में अपनी पहचान बनाने का आह्वान किया।
सभी प्रशिक्षणार्थियों को कौशल को बढ़ावा देते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह का संचालन संस्था के प्रशिक्षक मंडल ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।