हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के स्नातक विद्यार्थी 12 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र , उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने दिखाना होगा प्रवेश पत्र, पहले दिन 14 हजार स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षार्थियों ने प्राप्त की उत्तर पुस्तिकाएं
दुर्ग 1 अप्रैल । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा स्नातक रेगुलर एवं प्राइवेट स्टूडेंट का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है 16 अप्रैल से परीक्षाएं प्रारंभ होकर 9 मई तक चलेंगी । 12 अप्रैल से परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे । आज 14000 स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त की है।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अप्रैल माह में आयोजित होने वाली ऑनलाइन स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्राइवेट तथा स्नातक रेगुलर कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिये है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप तथा उपकुलसचिव, परीक्षा, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि एम.ए., एमएससी, एम.काॅम, प्राइवेट तथा पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेंट, बीलिब. एवं बीसीए नियमित की परीक्षाएं 05 अपै्रल से आरंभ होकर 19 अप्रैल को समाप्त होगी। डाॅ. पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार प्रतिदिन विभिन्न कक्षाओं के प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर प्रातः 8ः00 बजे अपलोड किये जायेंगे। तथा विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी उत्तर पुस्तिका में परीक्षा के तिथि के दिन ही प्रश्न पत्र हल कर अपने संबंधित परीक्षा केन्द्रों में शाम 3ः00 बजे तक जमा करना होगा।
डाॅ. पटेल के अनुसार स्नातक स्तर की बीएससी, बीएससी होमसाइंस, तथा बीएससी बीएड की रेगुलर तथा प्राइवेट परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 16 अप्रैल से आरंभ होकर 09 मई तक संचालित होंगी। बीकाॅम के प्राइवेट एवं रेगुलर परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 23 अप्रैल से आरंभ होकर 06 मई तक जारी रहेगी। बीए तथा बीए बीएड के नियमित एवं प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा 07 मई से आरंभ होकर 26 मई को समाप्त होगी। आज तथा 02 एवं 04 अप्रैल को स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जायेंगी। विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नातकोत्तर प्राइवेट के लगभग 36,000 परीक्षार्थियों में से आज 14,000 परीक्षार्थियों ने अपना प्रवेश पत्र दिखाकर उत्तर पुस्तिकाएं एक साथ प्राप्त कर लिये हैं।
डाॅ. पटेल ने बताया कि अभी केवल स्नातकोत्तर प्राइवेट तथा होटल मैनेजमेंट, बीलिब एवं बीसीए के प्रवेश पत्र ही जारी किये गये है। 16 अप्रैल से आरंभ होेने वाली स्नातक प्राइवेट एवं रेगुलर के प्रवेश पत्र 12 अप्रैल से विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त होने के बाद ही स्नातक रेगुलर एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करते समय परीक्षार्थी को अपना परीक्षा प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य होगा क्योंकि संबंधित परीक्षा केन्द्र परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर ही उत्तर पुस्तिका का क्रमांक नोट कर पावती देंगे।