सीजी न्यूज ऑनलाइन 09 अप्रैल । पंचायत विभाग में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) के लिए 200 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए व्यापमं ने ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल से आमंत्रित किया है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। vyapamcg.cgstate.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए 3 से 5 मई 2025 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। इस भर्ती की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। एडमिट कार्ड 6 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री/ डिप्लोमा होल्डर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
एज लिमिट :
न्यूनतम : 20 साल
अधिकतम : 30 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी :
लेवल – 6, ग्रेड लेवल 2400 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार मंहगाई और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gएv.in पर जाएं।
‘ऑनलाइन एप्लिकेशन’ पर क्लिक करें।
पदों पर आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रखें।
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2 मई, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक vyapamcg.cgstate.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।