गोपाल खंडेलवाल प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, सहीराम जाखड़ बने सचिव

गोपाल खंडेलवाल प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, सहीराम जाखड़ बने सचिव



भिलाई नगर 16 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के अध्यक्ष सहित कुल 17 पदों पर चुनाव आज भिलाई में संपन्न हुआ। गोपाल खंडेलवाल एक बार फिर अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए । वहीं सहीराम जाखड़ संघ के सचिव एवं परविंदर सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। कार्यकारिणी के कुल 17 पदाधिकारियों का निर्वाचन आज दोपहर संघ की सामान्य सभा में किया गया ।


छत्तीसगढ़ तैराकी संघ की सामान्य सभा आज भिलाई शहर के एक निजी होटल में रखी गई। इस दौरान नए पदाधिकारियों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। गोपाल खंडेलवाल को छत्तीसगढ़ तैराकी संघ का अध्यक्ष और सहीराम जाखड़ को सचिव निर्वाचित घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह चुने गए।

कुल 17 पदाधिकारियों में से चार उपाध्यक्ष बंसल अग्रवाल, बद्री प्रसाद गुर्जर, विश्वजीत नाग, डॉ आलोक दुबे, चार सह सचिव हेमंत सिंह परिहार बलराम भोई, महेश विशाल श्रीमती सुमन मुथा, तथा पांच कार्यकारिणी सदस्य एसपी सिंह गुरमीत सिंह राजेश साहू विजय श्यामलकर एवं गोपी सुभाष चुने गए हैं। निर्वाचन अधिकारी सुभाष सतपतथी ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान सेवानिवृत्त डीएसपी आरके जोशी प्रदेश जूडो संघ के अरुण द्विवेदी तैराकी संघ के आजीवन डॉ अनुपम लाल, दुर्ग कारपोरेशन तैराकी संघ के सचिव गौरव खंडेलवाल तैराकी संघ के आजीवन सदस्य संजय शर्मा मौजूद थे। संघ से जुड़े सदस्य और गणमान्य नागरिकों ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।