भिलाई नगर 31 जुलाई । फोरलेन रोड पर बीती रात्रि पावर हाउस चौक मालवाहक और बाइक के मध्य जबरदस्त भिड़ंत हो गई । इस दुर्घटना में दो लोगों को चोटें आई है।

जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। छावनी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों की हालत नाजुक है। जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है दोनों ही घायल खुर्शीपार बापू नगर के निवासी बताया गया है।