Good News : छतीसगढ़ में श्रमिकों के लिए सरकार की नई पहल, कैंसर और किडनी के गंभीर रोगों का इलाज होगा आसान, मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा

Good News : छतीसगढ़ में श्रमिकों के लिए सरकार की नई पहल, कैंसर और किडनी के गंभीर रोगों का इलाज होगा आसान, मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा



🔵 भिलाई और रायगढ़ के 100 बिस्तर वाले अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए मेटरनिटी वार्ड, एक्स-रे, ऑपरेशन थियेटर और लैबोरेटरी

सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क3737uu77u88884व, 02 नवंबर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने श्रमिकों के लिए कैंसर और किडनी के इलाज में कैशलेस रेफरल की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत श्रमिक अस्पतालों से सीधे अनुबंधित निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की न्यायधानी बिलासपुर में 100 बिस्तर का नया अस्पताल खोलने की भी योजना है। जिसके लिए राज्य सरकार जल्द ही जमीन उपलब्ध कराएगी। कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर के क्षेत्रों को मिलाकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) का उप-क्षेत्रीय कार्यालय खोला जाएगा। यह श्रमिकों को बीमा संबंधी सेवाएं आसान और सुलभ रूप से प्रदान करने के लिए होगा।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कर्मचारी राज्य बीमा योजना का विस्तार किया जा चुका है और इस संबंध में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने हाल ही में राज्य बीमा निगम की क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी ली है जिसमें रायपुर और कोरबा के अस्पतालों को तीन महीने के भीतर 50 से बढ़ाकर 100 बिस्तर वाले अस्पताल में उन्नयन किये जाने के आलावा लारा और खरसिया के अस्पतालों को नवंबर तक शुरू करने की योजना है। भिलाई और रायगढ़ के 100 बिस्तर वाले अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए मेटरनिटी वार्ड, एक्स-रे, ऑपरेशन थियेटर और लैबोरेटरी जैसी सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी। कोरबा और रायपुर के अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे श्रमिकों को अस्पताल पहुंचने में सहूलियत हो।

गौरतलब हो कि कोविड राहत योजना के अंतर्गत 386 बीमित व्यक्तियों के दावों को मंजूरी दी गई है और मार्च 2024 तक 16.21 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त उद्योगों और संस्थाओं में पंजीकृत बीमित व्यक्तियों को बीमारी हित लाभ, स्थायी अपंगता पेंशन, मातृत्व अवकाश, और अन्त्येष्टि व्यय जैसी सुविधाओं के तहत वर्ष 2023-24 में 33.04 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।