भिलाई नगर 30 सितंबर। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों को वर्ष एवं नॉन वर्क दोनों ही क्षेत्र में नाइट शिफ्ट एलाउंस प्रति पाली के लिए ₹200 दिया जाएगा। इसका भुगतान प्रतिमाह किया जाएगा। जबकि पूर्व में 3 माह में भुगतान किया जाता था। बीएसपी प्रबंधन द्वारा इसके लिए आज सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है ।
भिलाई इस्पात संयंत्र में 1 जुलाई 2024 से, खदानों को छोड़कर, संकार्य एवं गैर संकार्य क्षेत्र में कार्यरत सभी कार्मिकों (नियमित एवं प्रशिक्षु) के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली (BAMS) प्रारंभ की गई है।
पूर्व प्रणाली के अनुसार, रात्रि पाली में कार्य करने वाले अधिकारियों को नाइट शिफ्ट एलाउंस की प्रतिपूर्ति, तिमाही आधार पर ई-सहयोग से वेतन के माध्यम से संबंधित कार्यपालक के प्रमाणीकरण पर की जाती थी।
अब, रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि पाली में कार्य करने वाले कार्यपालकों को बीएएमएस में स्व-प्रमाणन (सेल्फ एसेसमेंट) के आधार पर रुपये 200/- प्रतिपाली (एक नाइट शिफ्ट ) की दर से नाइट शिफ्ट एलाउंस का भुगतान किया जाएगा।
उपर्युक्त को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित अधिसूचित किया जाता है : 1. बीएसपी के कार्यपालकों (खदानों में कार्य करने वाले सहित) को मासिक आधार पर भुगतान किया जाएगा।
2.बीएएमएस के तहत आने वाले संकार्य और गैर-संकार्य क्षेत्रों में कार्यरत कार्यपालकों को बीएएमएस मॉड्यूल में आवेदक द्वारा की गई घोषणा के अनुसार बीएएमएस मॉड्यूल में ‘सी’ शिफ्ट उपस्थिति प्रमाणीकरण के दिनों की संख्या के आधार पर भुगतान किया जाएगा।