Good News : दुर्ग पुलिस ने खोया हुआ बैग को लौटाकर युवती के चेहरे में लौटाई मुस्कान, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होने के कारण पीड़िता थी परेशान

Good News : दुर्ग पुलिस ने खोया हुआ बैग को लौटाकर युवती के चेहरे में लौटाई मुस्कान, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होने के कारण पीड़िता थी परेशान



भिलाईनगर 13 सितंबर। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई पुलिस ने एक युवती की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है। भिलाई 03 मार्केट से ऑटो में बैठकर सिरसागेट के पास उतरने के बाद अपना बैग भूल गयी। सूचना पर पुलिस ने बैग को ढूंढकर परेशान युवती के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। बैग पाकर युवती का चेहरा खुशी से खिल उठा। युवती ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि ग्राम -घुघुवा की रहने वाली सविता भारती पिता शिवकुमार भारती ( 25 वर्ष) भिलाई 03 मार्केट से ऑटो में बैठकर सिरसागेट के पास उतरी और वाहन में बैग भूल गयी। बैग में स्कूल के माकर्शीट, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति थी। सविता को बाद में याद आने के बाद अपनी बैग के बारे में भिलाई 03 एवं चरोदा जाकर तलाश की ,किन्तु बैग नहीं मिलने पर 6 सितंबर को थाना पुरानी भिलाई पहुंचकर सूचना दी थी। इसके बाद थाना प्रभारी महेश ध्रुव पुरानी भिलाई के निर्देश पर लगातार युवती के गुम बैग की खोज की। गुरुवार को आरक्षक प्रवीण सरजारे ने बैग को ढूंढ़कर युवती को सौंप दिया है।