🛑 वेलफेयर कौंसिल ऑफ़ गोंड समाज का राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में प्रतिभाएं हुई सम्मानित
भिलाई नगर 19 मार्च । वेलफेयर कौंसिल ऑफ़ गोंड समाज का राज्य स्तरीय पांचवा वार्षिक आम सभा एवं पारिवारिक मिलन समारोह भारतीय बौद्ध महासभा डॉ अंबेडकर भवन सेक्टर 6 में संपन्न हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर देवेंद्र यादव विधायक भिलाई नगर उपस्थित हुए।
देवेंद्र यादव ने समाज को सामाजिक भवन के लिए हर संभव मदद करने का वादा किया एवं सुख-दुख में समाज के साथ खड़े रहने का वादा किया।
समाज के अध्यक्ष रघुबर गोंड ने बताया कि समाज द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है उनके बच्चों का शैक्षणिक शुल्क उनके स्कूल में जाकर समाज द्वारा भुगतान किया गया और अगर ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार समाज की नजर में आते हैं तो उनकी भी सहायता करने का प्रयास किया जाएगा। समाज के सभी सदस्यों से समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा अपील की गई कि नशे से दूर रहें और बच्चों को शिक्षित एवं जागरूक तथा बच्चों को हर एक क्षेत्र में भागीदारी करने के लिए सुनिश्चित करें।
जी सी अकादमी के संस्थापक अर्जुन शाह द्वारा बच्चों का क्विज़ एवं कंपटीशन कराया गया और प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले तक के बच्चों को समाज द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पारिवारिक मिलन के कार्यक्रम में विवेक कुमार नेताम द्वारा प्राकृतिक की (गोगो) पूजा अर्चना किया गया एवं समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा स्वर्गीय श्री प्रयाग शाह जी को श्रद्धांजलि दी गयी। युवक युवती का परिचय उनके माता-पिता के साथ किया गया और समाज की वरिष्ठ सदस्यों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।
डॉक्टर नमिता नरेटी द्वारा फिजियोथेरेपी से संबंधित जानकारी दी गई और साथ ही समाज के लिए विशेष कार्य के लिए राजकुमार प्रसाद, लाल जी राम ठाकुर एवं अशोक कुमार को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महासचिव अविनाश रंजन कश्यप, केशनाथ, अजय शाह, अभिषेक धनेश प्रसाद, जलेश्वर शाह, दीपक शाह, शिवबचन प्रसाद, सहदेव प्रसाद, बबन प्रसाद, विजय प्रसाद, सुभाष राम, अशोक गोंड, श्रवण कुमार, अवधेश कुमार, राम अवतार शाह एवं महिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्रीमती नीता प्रसाद महासचिव रंजन सूरज, सिमरन शाह, पुष्पा प्रसाद, आशा कश्यप, अनीता प्रसाद, कुसुम देवी, नीलम, नर्मदा कश्यप मौजूद थी। मंच संचालन श्रीमती रंजन सूरज द्वारा किया गया।