सिविल में पालिटेक्निक करने वाले युवाओं को गोल्डन चांस 🟠 2 हजार 847 पदों पर सरकारी भर्ती 🟢 आज ही करें आवेदन, कहीं मौका चूक न जाए



सीजी न्यूज आनलाईन, 17 मई। UPSSSC ने जूनियर इंजीनियर के 2 हजार 847 पदों पर भर्ती निकाली है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी सरकार के लोक निर्माण विभाग ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी जल निगम (ग्रामीण), राजकीय निर्माण निगम, यूपी राज्य सेतु निगम और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में चयनित जूनियर इंजीनियर (सिविल) को प्रति माह 34 हजार 800 रुपये सैलरी मिलेगी। जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों (SC, ST, OBC आदि) को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती के लिए 10वीं पास होने के साथ सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा भी किया होना चाहिए। उम्मीदवारों को यूपी पीईटी 2023 भी पास होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून 2024 है।