भिलाई इस्पात संयंत्र के ST कर्मचारियों का मिलन समारोह आज शाम 4:00 बजे

भिलाई इस्पात संयंत्र के ST कर्मचारियों का मिलन समारोह आज शाम 4:00 बजे


भिलाई नगर 27 अप्रैल । भिलाई इस्पात संयंत्र के ST संगठन (SAIL Scheduled Tribe Employees Federation Bhilai Steel Plant Unit) स्थापना के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज ST Federation के तत्वाधान में स्थापना दिवस सह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र (खदान सहित) में कार्यरत ST कर्मचारी सम्मिलित होंगे।

इस समारोह में सदस्यों को संगठन के परिचय के साथ इसके उद्देश्य, महत्व, चुनौतियां और अपने संवैधानिक अधिकारों एवं उसकी सुरक्षा और संरक्षण की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इस कार्यक्रम के द्वारा सभी ST कर्मचारियों न्यू ज्वाईनिंग, सेवानिवृत, प्लांट के उत्कृष्ट कार्यों के लिये पुरस्कृत सदस्यों को वेलकम व सम्मानित कर संगठन से जोड़ने का एक प्रयास है। ताकि सभी सदस्यों तक हमलोग पहुंच सके। और संगठन के बैनर तले संगठित हो सके। संगठन का मुख्य उद्देश्य ST कर्मचारियों के वेलफेयर और संबंधित मुद्दों का उचित समाधान कराना है। कार्यक्रम की तैयारी में संगठन के अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो, महासचिव सुशील कुमार मरांडी, कोषाध्यक्ष भिमांशु कच्छप, श्याम सुंदर मुर्म, घनश्याम सिंह सिदार, ललित कुमार बघेल, ओमनाथ नेताम, बी. बी. सिंह, सुनील कच्छप, अनिल हेम्ब्रोम, नरेश हांसदा, हेमलाल करमाली, मनोज हेम्ब्रोम, अजय कुमार, रघुवर गोंड, लाॅरेंस मधुकर, किरण बास्की, हरीशचंद्र कुंजाम, गीतालाल मंडावी इत्यादि सदस्य शामिल रहे।