सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के अनुभाग अधिकारियों का किया ट्रांसफर

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय कैडर के अनुभाग अधिकारियों का किया ट्रांसफर


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 9 जून। सामान्य प्रशासन विभाग ने ने मंत्रालय कैडर के 4 अनुभाग अधिकारियों (एसओ) के तबादले किए हैं। इनमें से दो बीते गुरुवार को ही पदोन्नत किए गए थे। जारी आदेश अनुसार सरिता शंभरकर आजाक से पीएचई, अनिल हरदेल स्कूल शिक्षा से स्वास्थ्य, प्रवीण कुमार रिछारिया जीएडी पूल से जेल शिक्षा, मेरीरोज कुजूर जेल से वित्त विभाग भेजी गई है।

Oplus_16777216