मिथुन राशि भाग्य के भरोसे किसी भी कार्य को नहीं छोड़ना, मेहनत के दम पर पूरा करना, कर्क राशि स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे एवं सभी कार्य को करने में सफल रहेंगे

मिथुन राशि भाग्य के भरोसे किसी भी कार्य को नहीं छोड़ना, मेहनत के दम पर पूरा करना, कर्क राशि स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे एवं सभी कार्य को करने में सफल रहेंगे


मिथुन राशि भाग्य के भरोसे किसी भी कार्य को नहीं छोड़ना, मेहनत के दम पर पूरा करना, कर्क राशि स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे एवं सभी कार्य को करने में सफल रहेंगे

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 अगस्त 2021*

⛅ *दिन – बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)*

⛅ *शक संवत – 1943*

⛅ *अयन – दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु – शरद* 

⛅ *मास – भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – श्रावण)*

⛅ *पक्ष – कृष्ण* 

⛅ *तिथि – तृतीया शाम 04:18 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद रात्रि 08:48 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग – शूल 26 अगस्त प्रातः 05:25 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल – दोपहर 12:41 से दोपहर 02:16 तक*

⛅ *सूर्योदय – 06:21* 

⛅ *सूर्यास्त – 19:00* 

⛅ *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण – फूल काजली व्रत, संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:10), बहुला चतुर्थी (म.प्र.)*

 💥 *विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *बहुला चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण मास) को बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत किया जाता है। इस बार यह चतुर्थी 25 अगस्त, बुधवार को है।*

 🌷 *ऐसे करें व्रत* 🌷

👩🏻 *महिलाएं इस दिन सुबह स्नान कर पवित्रता के साथ भगवान गणेशजी की आराधना आरंभ करें। भगवान गणेशजी  की प्रतिमा के सामने व्रत का संकल्प लें। धूप, दीप, गंध, पुष्प, प्रसाद आदि सोलह उपचारों से श्रीगणेशजी का पूजन संपन्न करें। चंद्र उदय होने से पहले जितना हो सके कम बोलें।*

👉🏻 *शाम होने पर फिर से स्नान कर इसी पूजा विधि से भगवान श्रीगणेशजी की उपासना करें। इसके बाद चन्द्रमा के उदय होने पर शंख में दूध, दूर्वा, सुपारी, गंध, अक्षत से भगवान श्रीगणेशजी का पूजन करें और चतुर्थी तिथि को चंद्र्देव को अर्घ दें। इस प्रकार बहुला चतुर्थी व्रत के पालन से सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही व्रती (व्रत करने वाला) के व्यावहारिक व मानसिक जीवन से जुड़े सभी संकट, विघ्न और बाधाएं समूल नष्ट हो जाते हैं। यह व्रत संतान दाता तथा धन को बढ़ाने वाला है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

➡ *25 अगस्त 2021 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी चन्द्रोदय रात्रि 09:10* 

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

सितंबर 2021: एकादशी व्रत

03 सितंबर: अजा एकादशी

17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी

प्रदोष

सितंबर 2021: प्रदोष व्रत

04 सितंबर: शनि प्रदोष

18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत

पूर्णिमा

अगस्तअमावस्या

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद

अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

Ad

 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यवसायिक मामलों में फैसले लेते वक्त ध्यान देना होगा। यदि आपने किसी के कहने पर कोई फैसला लिया, तो वह आपके लिए आगे चलकर परेशानी बन सकता है। आज आपको दूसरे की मदद करने से सुकून मिलेगा, जिसका आपको भविष्य में लाभ भी अवश्य मिलेगा, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। ननिहाल पक्ष से आपको आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप किसी नए दोस्त के प्रति आकर्षित होंगे। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि आज उसमें चोरी की आशंका बनी हुई है। यदि आपको संतान पक्ष की ओर से कोई समस्या थी, तो आज आप उसका समाधान अपने पिताजी से सलाह मशवरा करके खोजने में कामयाब रहेंगे, जिससे आपको प्रसन्नता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कही बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। जब आपको जरूरत होगी, तब आपके परिवार के सदस्य आपके साथ खड़े नजर आएंगे, जिससे आपका आत्म बल बढ़ेगा। आज अपने भाग्य के भरोसे किसी भी कार्य को नहीं छोड़ना है। उन्हें मेहनत के दम पर पूरा करना है, नहीं तो वह कार्य भविष्य में आपको परेशानी दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आपको आज कुछ भी व्यय रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज आप सुबह से अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने सभी कार्य को करने में सफल रहेंगे, लेकिन व्यस्तता के चलते आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माताजी से आपका वैचारिक मतभेद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। विद्यार्थियों को यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना है, तो वह आज कर सकते हैं। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को करने की सोची है, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में भी आज आप ईमानदारी से कार्य करेंगे, जिसका लाभ भी अवश्य उठाएंगे। परिवार पर छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें पेश कर सकते हैं, जिन्हें पूरा करने की आप पूरी कोशिश करेंगे। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने का मन बनाएंगे, तो उसके लिए समय निकालने मे आज सफल होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा, जिस भी कार्य में हाथ डालेगे, उसमे आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आपको अपनी संतान से संबंधित कोई फैसला लेते समय अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके ही निर्णय ले, नहीं तो भविष्य में आपका निर्णय गलत साबित हो सकता है। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। नौकरी कर रहे जातको को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रह सकता है। आज आप चाहकर भी अपने अधूरे पड़े हुए कार्य को पूरा करने में असफल रहेंगे क्योंकि आज आपके ऊपर एक के बाद एक कार्य आता रहेगा, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। परिवार में भी यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा, लेकिन अपनी समस्याओं का हल मिलेगा। आप हल्का महसूस करेंगे। व्यवसाय में कुछ नए अवसर आपके सामने आएंगे, आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी वह आपको फल दे पाएंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप व्यावसायिक मामलों में ऊर्जावान होकर साहस का परिचय देंगे। सामाजिक क्षेत्रों में भी आज आपकी साख फैलेगी, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं व आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा, लेकिन आप सामाजिक कार्यक्रमों में भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का आज कुछ तनाव मिल सकता है, जिसके कारण आपका मूड खराब हो सकता है। यदि ऐसा हो तो अपने साथी को मनाने की पूरी कोशिश करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा। आज विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ सूचना आ सकती है, जिसे परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी मिल सकती हैं। व्यापारी वर्ग के लिए धन लाभ के योग बनते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आपकी कोई भी लंबे समय से लगी हुई थी, तो आज वह भी फाइनल हो सकती है, इसका आपको लाभ भी मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने पिताजी से कुछ जरूरी मुद्दों पर सलाह मशवरा करके ही निर्णय लेना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको लोगों की कुछ बातें भी सुननी पड़ सकती हैं

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके उत्साह में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आज आप निवेश करने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और भविष्य में वह आपको भरपूर लाभ भी देगा, इसलिए आज आप दिल खोलकर निवेश कर रहे हैं, तो आपको उसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। भाई बहनों से यदि संबंधों में कोई कटुता आ गई थी, तो वह भी आज खत्म होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी शान और शौकत पर खर्चा करते समय ध्यान देना होगा, जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान हो सकते हैं। आज रोजगार में आपको कोई सुनहरा अवसर प्राप्त हो सकता है, जिसे पाकर आप बहुत प्रसन्न होंगे। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। सायंकाल का समय आज आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बड़ा दिखेगा। जीवनसाथी की सलाह पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। पारिवारिक समस्या यदि कोई थी, तो वह आज किसी प्रयोजन की मदद से समाप्त होगी और परिवार के सदस्यों ने एकता नजर आएगी। कार्यक्षेत्र में भी आपको जितना परिश्रम करेंगे, उतना फल मिलने में समय लगेगा, लेकिन निराश ना हो। यदि आपने किसी तरह का कोई निवेश किया हुआ था, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आप किसी संपत्ति के दिन लेनदेन की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन अति उत्तम रहेगा