जीई फाउंडेशन ने किया शिक्षकों का सम्मान, बच्चों का मुंह मीठा कराया, विद्यार्थियों ने शिक्षकों को दिए उपहार
भिलाई नगर 8 सितंबर। शिक्षक दिवस पर जारी आयोजनों की श्रृंखला में समाजसेवी संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तितुरडीह दुर्ग में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर फाउंडेशन ने यहां के शिक्षकों का सम्मान किया, वहीं सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया। विद्यार्थियों ने भी अपनी ओर से शिक्षकों को उपहार दिए और समस्त वक्ताओं के साथ शिक्षक का महत्व बताया।
सर्वप्रथम फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लै ने शाला के प्राचार्य डीआर साहू को शाल, स्मृति चिह्न व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य डीआर साहू ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। संयोजक प्रदीप पिल्लै ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की प्रगति का आधार स्तंभ होता है। शिक्षक हमेशा पूजनीय होता है। फाउंडेशन की ओर से विद्यार्थियों को चॉकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों ने अपने सभी शिक्षकों को पेन भेंट कर सम्मानित किया। वहीं कुछ विद्यार्थियों ने शिक्षक के महत्व पर अपनी बात रखी।
फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष सुरेश कुमार ने शाला के व्याख्यातागण चरणजीत कौर भुल्लर, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जितिंदर लाम्बा, कैलाश कुमार बनवासी, सुरेश कुमार, कनकलता वैद्य, संगीता गायकवाड़, मधुबाला कसार, गीता पिल्ले, निशा मून, राजेश मारू, लखनलाल यादव, संजू श्रीवास्तव व अनुराधा पांडेय को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए जीई फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से सुरेश कुमार, पूजा तिवारी, प्रकाश देशमुख और शिल्पा राठौर भी उपस्थित थे।