भिलाई में गैंगरेप : पति की अनुपस्थिति में विवाहिता से दो परिचितों ने किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे को तलाश कर रही पुलिस

<em>भिलाई में गैंगरेप : पति की अनुपस्थिति में विवाहिता से दो परिचितों ने किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे को तलाश कर रही पुलिस</em>



भिलाईनगर 22 सितंबर । वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवाहित महिला को घर पर अकेली पाकर दो परिचित ने मिलकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पति बच्चों के साथ नुआखाई त्यौहार मनाने ओडिशा गया था। वापस लौटने पर पीड़िता पति को आप बीती बताई। रिपोर्ट पर पुलिस इस मामले में धारा 376(घ), 450, 506 के तहत अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि पीड़िता निर्माणाधीन मकान के स्टोर रुम अपने परिवार के साथ रहती है और मजदूरी का काम करती है। 17 सितंबर की दोपहर 2 बजे पीड़िता का पति बच्चों को लेकर नुआखाई त्यौहार मनाने के लिए काटाभाजी जिला बलांगिर ओडिशा चले गए थे।18 सितंबर की रात में पीड़िता दरवाजे में बिना कुंडी लगाए सो गई थी। रात 11 बजे दो परिचित घर में आए और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पति के ओडिशा से घर लौटने पर पीड़िता ने आप बीती बताई। सीसीटीवी कैमरा देखने पर पीड़िता का पति दोनोें को पहचान लिया। शनिवार को पीड़िता पति के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी शंकर जगत (40 वर्ष) निवासी नेहरुनगर मूलत: ओडिशा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी जय कुमार की तलाश की जा रही है।