🟪 पूजा शर्मा की आईडी और अज्ञात काॅलर्स की हो रही तलाश
🟦 सेक्सटार्सन में फंसा 28 साल का युवा, डर में जी रहा पूरा परिवार
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 12 दिसंबर। एक युवक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती इतनी महंगी पड़ी कि सवा 5 लाख गंवाने के बाद भी विडियो वायरल करने के डर से वह और उसके परिजन अब तक उबर नहीं पाए हैं। दरअसल, युवती ने पहले उससे दोस्ती की और फिर प्यार में फंसाकर युवक को वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप्स दिखाए। इसके बाद युवक को फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगी। पांच लाख 25 हजार रुपए गंवाने के बाद युवक को जालसाजी का पता चला। अब पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। मामला बिलासपुर जिला के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भेड़ीमुडा निवासी सैय्यद एजाज अली (28 वर्ष) प्राइवेट जॉब करता है। तीन माह पहले उसे फेसबुक में पूजा शर्मा की आईडी से एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों मैसेंजर में बातचीत करने लगे। फिर एक दिन लड़की ने उसे फेसबुक के मैसेंजर में वीडियो कॉल कर दिया, जिसे एक्सेप्ट करते ही उसमें अश्लील वीडियो चलने लगा। कुछ देर वीडियो कॉल में एडल्ट क्लिप्स देखकर युवक ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। उसके बाद पास एलाज के पास अलग-अलग नंबर से कॉल और मैसेज आने लगे, जिसमें उसकी एडिटिंग वाली फोटो और अश्लील वीडियो दिख रही थी। इसे वायरल करने की उसे धमकी दी जाने लगी और इसके एवज में रूपये की मांग करने लगे। एजाज ने बदनामी और पुलिस केस में फंसने के डर से उनके बताए गए खाते में पैसे जमा करना शुरू कर दिया। इसके बाद उनकी मांग बढ़ते गई। एजाज 5 लाख 25 हजार रूपये अब तक दे चुका है। इसके बाद भी उससे और रूपये की मांग जारी रही।
एजाज ने पुलिस को बताया कि इस वीडियो क्लिप्स के स्क्रीन शॉट भेजकर पुलिस में शिकायत होने के नाम पर भी उसे डराया धमकाया गया है। अपनी तस्वीर देखकर एजाज भयभीत हो गया और लड़की की शिकायत पर कार्रवाई होने के डर से बताए गए खातों में पैसे जमा करता रहा। बड़ी रकम देने के बाद भी जब ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई, तब वह खुद परेशान हो गया और पुलिस थाना जा पहुंचा। इस घटना की पूरी जानकारी अपने परिचितों को भी दी। पुलिस ने ऐसे ठगी के कई केस सामने आने की जानकारी दी। ठगी का अहसास होने के बाद युवक ने शिकायत की, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर हुआ प्यार, न्यूड विडियो कालिंग के बाद ब्लैकमेल कर ले लिए सवा 5 लाख, जांच में जुटी पुलिस