Insta फ्रेंड से मिलने सात समंदर लांघ कर छत्तीसगढ़ के भिलाई आ गया फ्रैंच ⭕ न भरा सी फार्म और न ही पुलिस को लगी भनक, तालाब किनारे मिला बेहोश ⭕ आईबी ने की पूछताछ

Insta फ्रेंड से मिलने सात समंदर लांघ कर छत्तीसगढ़ के भिलाई आ गया फ्रैंच ⭕ न भरा सी फार्म और न ही पुलिस को लगी भनक, तालाब किनारे मिला बेहोश ⭕ आईबी ने की पूछताछ



भिलाई नगर, 07 अक्टूबर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोस्ती, प्रेम और इसके बाद कुछेक में धोखा, ठगी, ब्लैकमेलिंग के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई दोस्ती के चलते फ्रांस का एक नागरिक अपनी महिला मित्र से मिलने नेहरु नगर भिलाई में आ धमका है। संबंधित थाना में बिना सूचना दिए वह 20 दिनों से एक होटल में ठहरा भी था और फिर नवरात्रि के प्रथम दिवस 3 अक्टूबर को वह सुपेला भेलवा तालाब में बेहोश मिला।
नवरात्रि के पहले दिन जब लोग मॉर्निग वॉक कर रहे थे तो विदेशी व्यक्ति के अचेत पड़े होने की सूचना उन्होंने डायल 112 को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से उसे पल्स हास्पिटल ले गए फिर विदेशी नागरिक होने की वजह से उपचार के लिए चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि फ्रांस का नागरिक जिसका नाम जॉन है, भिलाई में घूमने आया था और मॉर्निंग वॉक करते भेलवा तालाब पहुंचा, वहां वर्कआउट अधिक करने से उसके शरीर में दर्द उठा तो उसने दवा का ओवर डोज ले लिया, जिससे वहीं गिर गया और बेहोश हो गया। सूचना पर तत्काल डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। पल्स अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए बोला तो चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जॉन की इंस्टाग्राम पर नेहरु नगर में रहने वाली एक महिला से दोस्ती हुई। वहां से उससे मिलने के लिए वह टूरिस्ट वीजा पर भारत पहुंचा और लेह-लद्दाख घुमते हुए 17- 18 सितम्बर को वह भिलाई नेहरू नगर आया और लिव स्टॉर होटल में ठहरा था। भिलाई घूमते समय उसकी मुलाकात एक 16 साल के लड़के से हुई जिससे उसने किराए के रुम के बारे में जानकारी ली, जहां से जॉन स्मृति नगर क्षेत्र में पीजी के रूप में रह रहा है।
सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि एक फ्रांसीसी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर सुपेला थाना क्षेत्र में आया है। वह भेलवा तालाब में घुम रहा था और डिप्रेशन में था जिससे अचानक गिर गया। डायल 112 की मदद से उसे चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जब उसकी जांच की गई तो उसने सी फार्म नहीं भरा था। पुलिस और आईबी के अधिकारी उससे पूछताछ की जा चुकी है, कोई संदेहास्पद बात कुछ नहीं है।