भिलाईनगर 18 जुलाई । रायपुर मंत्रालय में सरकारी नौकरी और प्यून के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को नेवई पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि प्रहलाद सिंह सिकरवार ने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि अनिता सिंह व उनके पति नरेन्द्र सिंह एवं इनके साथी गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी ने बेटा नवीन सिंह को मंत्रालय रायुपर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 25 हजार रुपए तथा आवेदक के बेटे के परिचित बुद्धेश्वर को मंत्रालय में प्यून के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपए अलग-अलग किश्तों एवं फोन के माध्यम से कुल 5 लाख 95 हजार रुपए प्राप्त किया। नौकरी नहीं लगाने व रकम वापस मांगने पर अनिता ने भूपेश कुमार सोनवानी का युनियन बैक आफ इंडिया का चेक नवीन को 4 लाख 25 हजार रुपए तथा बुद्धेश्वर को डेढ़ लाख रुपए का दिया था। जिसे बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। इसके संबंध में आरोपियों को बताने पर रकम आज कल देना कहकर घूमता रहा। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी गिरीश कुमार यादव (41 वर्ष) निवासी अवंती विहार विजय नगर गली नं. 03 रायपुर थाना खमारडीह रायपुर रायपुर के रावण भाठा में नाम बदल कर छुपा हुआ था। आरोपी गिरीश का तलाश करने पर रावण भाठा में मिला। आरोपी को गिरीश कुमार यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर अपने साथी अनिता सिंह, नरेन्द्र सिंह, भूपेश सोनवानी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम अलग- अलग किश्त में प्रार्थी एवं बुध्देश्वर से कुल 5 लाख 95 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। प्रकरण के अन्य आरोपी अनिता सिंह, नरेन्द्र सिंह, भूपेश सोनवानी फरार हैं।
मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम करीब 6 लाख की ठगी, एक आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, फरार आरोपी पति-पत्नी व अन्य की तलाश में जुटी नेवई पुलिस