भिलाई नगर 12 नवंबर । भिलाई में खुर्सीपार निवासी महिला 9 लाख रुपए की ठगी का शिकार हुई है। महिला की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी धनीराम सिन्हा और मनोज साहू के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार जोन-2 निवासी रिंकी राठौर (34वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पति मंगल सिंह राठौर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर है। पति मंगल सिंह के परिचित मनोज साहू ने गोकुल धाम सोसायटी राजनांदगांव निवासी धनी राम सिन्हा से कराई। पिछले दोनों उसके घर आकर शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने पर मंथली पैसा आने का झांसा दिया। आरोपी धनीराम ने बताया कि 9 लाख रुपए इनवेस्ट करने उसे प्रतिमाह 5 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से हर माह 45 हजार रुपए मिलने की बात कही। इस पर उसके पति ने बैंक से लोन लेकर उसे चेक माध्यम से 9 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। धनीराम सिन्हा दो माह तक रिटर्न के रूप में 45 हजार देता रहा। इसके बाद देना बंद कर दिया। जब उसके पति ने धनीराम से संपर्क किया तो टालमटोल करने लगा। इसके बाद मिलना बंद कर दिया। इस बीच लोन की 35 हजार रुपए माह की किश्त नहीं चुका पाने की वजह से पति डिप्रेशन में आ गए, जिससे हार्ट अटैक आ गया। धनीराम इतना चालाक था कि पति के दोस्त करण साहू एवं मनोज साहू से 3 लाख और 2 लाख आरोपी ने इनवेस्ट किया है। इसके अलावा आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए उसे 9 लाख रुपए का चेक दिया।