सीजी न्यूज ऑनलाइन, 12 नवम्बर। चांपा-खरसिया सेक्शन के सारागाँव स्टेशन में चौथीलाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
14 से 17 नवम्बर तक 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
13 से 16 नवम्बर तक 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
14 से 17 नवम्बर तक 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
रास्ते में समाप्त/प्रारंभ होने वाली गाड़ी –
1) 14 से 17 नवम्बर तक 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी। 14 से 17 नवम्बर तक 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।


