प्रदेश के चार हजार आदिवासी बाहुल्य गांव होंगे पूर्ण विकसित, देशभर में 51 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बनेंगे संग्रहालय, प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन 24 अगस्त को रायपुर में – रेणुका सिंह
भिलाई नगर 12 जुलाई। साढे 3 वर्ष गुजरने के बावजूद प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह ढाई हजार रुपए भत्ता नहीं दिए जाने पर प्रदेश भाजपा के द्वारा रायपुर में 24 अगस्त को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा 8 वर्ष के कार्यकाल में सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण योजना के तहत देश के नागरिकों के हित में अनेक कार्य किए गए। उपरोक्त बातें केंद्रीय जनजातीय विकास राज्य रेणुका सिंह ने कही।
भिलाई में आयोजित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंची केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इन 8 सालों में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं जन हितैषी योजनाओं के साथ अनेक कार्य किए हैं। जिसका सीधा लाभ जनता को प्राप्त हुआ है ।
प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के 4000 गांव होंगे पूर्ण विकसित
रेणुका सिंह ने कहा कि उनके मंत्रालय जनजाति विकास के द्वारा भी नागरिकों के हित में कार्य किए गए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 32% आबादी जनजाति समुदाय की है। इस वर्ग के लिए प्रदेश में भी उनके मंत्रालय द्वारा पीएम आदर्श विकास योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 4000 गांव को पूर्णता विकसित करने की योजना बनाई गई है और इसके लिए केंद्र सरकार से धनराशि भी प्राप्त की गई है इन 4000 गांव में विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं । आदिवासी क्षेत्रों में राज्य एवं केंद्र दोनों ही सरकार के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। परंतु दोनों ही द्वारा संचालित योजनाओं में यदि धनराशि की कुछ कमी रह जाती है तो उनके जनजातीय मंत्रालय के द्वारा शीघ्र ही उसे पूर्ण किया जाता है।
हॉस्टल एवं आश्रम के विद्यार्थियों को कंप्यूटर एवं साइंस लैब की सुविधा
रेणुका सिंह ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल एवं आश्रम में रहने की ठहरने की व्यवस्था की गई है। उनके मंत्रालय द्वारा इन हॉस्टल एवं आश्रम में छात्र छात्राओं के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने के साथ-साथ अत्याधुनिक संचार माध्यमों में कंप्यूटर टेबलेट एवं लैपटॉप भी इन छात्रों को उपलब्ध कराए गए हैं । साथ ही आकांक्षी जिलों में साइंस लैब की व्यवस्था भी दी गई है।
प्रदेश समिति बैठक के संबंध में रेणुका सिंह ने कहा कि हैदराबाद मैं संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मैं जहां राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए थे। इसी प्रकार से आज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में वर्तमान कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों से वादा किया गया था कि प्रतिमाह उन्हें ढाई हजार रुपए की राशि भत्ते के रूप में दी जाएगी। परंतु आज साढे 3 साल गुजरने चुके है । प्रदेश के एक भी शिक्षित बेरोजगार को कांग्रेस सरकार के द्वारा आश्वासन देने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया गया है । ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 24 अगस्त को पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता रायपुर में एकत्रित होंगे एवं राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के साथ की गई वादाखिलाफी के कारण राज्य शासन के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
एनडीए की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का प्रदेश में 15 जुलाई को आगमन
राष्ट्रपति चुनाव आगामी दिनों में होना है । एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू है। आगामी 15 जुलाई को समर्थन के लिए वह छत्तीसगढ़ प्रदेश पहुंचने वाली है । भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक एवं सांसदों के द्वारा उनसे भेंट की जाएगी। जिसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
जनजातीय मंत्रालय बनाएगा देश में 51 संग्रहालय
रेणुका सिंह ने कहा कि देश को आजादी किन कठिनाइयों से प्राप्त हुई इसे भावी पीढ़ी समझे इसके लिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में 1 वर्षों से अनेको कार्यक्रम सामाजिक संस्थाओं ने सरकार के साथ मिलकर का आयोजन किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे मंत्रालय के द्वारा भी अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं जागरूकता शिविर भी लगाए गए। कोरोना काल के दौरान भी हमारे मंत्रालय के द्वारा जागरूकता के अनेक कार्यक्रम का आयोजन कर टीकाकरण के अभियान में भी अपनी भागीदारी निभाई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1857 की क्रांति के पूर्व भी आदिवासी समुदाय के द्वारा छोटी-छोटी अनेकों लड़ाइयां अंग्रेजो के खिलाफ लड़ी है बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम इतिहास में आज तक दर्ज नहीं हुआ है इस वर्ष 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है साथ ही पूरे देश में फिलहाल नो संग्रहालय बनाए जा रहे हैं है हमारे मंत्रालय के द्वारा पूरे देश में इस प्रकार के 51 संग्रहालय का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह के संग्रहालय के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।