शिक्षा विभाग दुर्ग से एक ही मामले में चार निलंबित, 3 प्राचार्य एवं एक सहायक शिक्षक

शिक्षा विभाग दुर्ग से एक ही मामले में चार निलंबित, 3 प्राचार्य एवं एक सहायक शिक्षक


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 20 सितंबर। दुर्ग शिक्षा जिला विभाग के तीन प्राचार्य और एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इन पर तकियापारा संकुल केंद्र में पीएफएमएस खाते के संचालन में 20-21 से 23-24 तक अनियमितता बरतने के आरोपों के तहत यह कार्रवाई की गई है। इनमें तत्कालीन प्राचार्य वंदना पांडे, वर्तमान प्राचार्य आशा टेकाम, तत्कालीन संकुल समन्वयक द्वय नौशाद खान प्रभारी प्राचार्य और निजामुद्दीन सहायक शिक्षक शामिल हैं।

इन लोक सेवकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, इनका मुख्यालय, कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग नियत किया जाता है।
1) श्रीमती वंदना पाण्डेय, प्राचार्य, शा.उ.मा.वि. स्टेशन मरौदा, जिला-दुर्ग (तत्कालीन संकुल प्रभारी,तकियापारा संकुल)

2) सुश्री आशा टेकाम, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. तकियापारा, जिला-दुर्ग (वर्तमान संकुल प्रभारी)

3) नौशाद खान प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता) तत्कालीन संकुल समन्वयक (वर्तमान पदस्थापना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, फरीदनागर, दुर्ग)

4) निजामुद्दीन, (मूल पद सहायक शिक्षक) तत्कालीन संकुल समन्वयक (वर्तमान शा. नेहरू प्रा. शाला, तकियापारा, दुर्ग)