🔴सुरक्षा की दृष्टिकोण से अतिरिक्त बल तैनात- SSP
भिलाईनगर, 28 सितंबर। सोनकर मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास से पंचमी के अवसर पर माता की चुनरी यात्रा गुजर जाने के बाद दो समुदाय के मध्य बवाल हो गया। एक पक्ष द्वारा जमकर गाली गलौज करते चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में चार लोगों को चोटें आई हैं। छावनी पुलिस द्वारा देर रात इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास गाली गलौज एवं मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। बवाल के बाद पीड़ित एवं प्रभावित के द्वारा छावनी थाने का घेराव भी किया गया। छावनी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल रात को सोनकर मोहल्ला हनुमान मंदिर के पास से माता चुनरी यात्रा निकाला गया था। जो शीतला मंदिर, मार्केट, अटल उद्यान होते गायत्री मंदिर के पास रात्रि करीबन 09.15 बजे पहुंचा था। चुनरी यात्रा समाप्त होने के बाद कुछ लोगो ने यात्रा में शामिल लोगो के साथ विवाद शुरू किया। जो समझाईस के बाद शांत हो गये थे। उसी दौरान शानु खान ने अपने पास रखे नुकीला धारदार हथियार निकाल लिया। मोहम्मद शाहिल खान उर्फ सोनू भी था। जो सभी को गंदी गंदी गाली गलौच देने लगा। जिस पर मुकेश सोनकर वहां पहुंचकर शानु खान, सोनू व उसके साथियों को समझाने लगा। जिस पर शानु ने ज्यादा नेतागिरी करता है आज तुमको खतम कर दूंगा। कहकर अपने पास रखे धारदार नुकीला हथियार चाकु से मुकेश सोनकर को जान से मारने की नियत से वार किया। जिस पर मुकेश ने अपने बचाव में हाथ से रोका तो उक्त चाकु का वार दाहिना हाथ हथेली के उपर लगा व खून निकलने लगा। वहां पर उपस्थित उमेश सोनकर, कमल सोनकर, आकाश सोनकर व अन्य लोग भी बीच बचाव करने पहुंचे जो शानु खान, सोनू कुरैशी व अन्य उसके साथियों के द्वारा उन लोगो के साथ भी चाकु हाथ मुक्का से मारपीट किया गया। जिससे उमेश सोनकर के बायां साईड नाक आंख के पास, कमल सोनकर के बायां साईड चेहरा में व आकाश सोनकर के नाक में चोट आकर खून निकलने लगा। यदि बचाव में साथी लोग नहीं आते तो शानु खान व सोनू कुरैशी तथा अन्य उसके साथी गण मुकेश को जान सहित मार डालते।

चाकू से जानलेवा हमला
शारदा पर चटाई क्वार्टर में रात करीब 9:30 बजे के लगभग मुकेश एवं उसके साथियों मौजूद थे। इस दौरान स्थल पर उपस्थित शानू खान एवं मोहम्मद साहिल के द्वारा मुकेश सोनकर एवं उसके साथियों में उमेश सोनकर आकाश सोनकर एवं कमल सोनकर के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में चारों ही लोगों को चोटे आई हैं।

हमलावर और साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज
मुकेश सोनकर की रिपोर्ट पर से आरोपी शानु खान, मोहम्मद शाहिल खान उर्फ सोनू व उसके अन्य साथी के खिलाफ अपराध क्रमांक 516/25 के तहत छावनी पुलिस के द्वारा 109-BNS, 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
चार आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चारों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मोहल्ले में स्थिति सामान्य है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल्कि तैनाती की गई है
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि कल रात को चुनरी यात्रा के दौरान प्रसाद बांटने के दौरान बच्चों के मध्य विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर शारदा पर कैंप दो चटाई क्वार्टर के पास चाकू से चार लोगों पर हमला किया गया था। इस हमले के बाद से स्थानीय लोगों के मध्य जमकर आक्रोश था। इस पर छावनी पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए इस हमले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।