वंदे भारत ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत.…रेलवे पुलिस ने शुरू जांच

वंदे भारत ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत.…रेलवे पुलिस ने शुरू जांच


सीजी न्यूज ऑनलाइन 03 अक्टूबर। वंदे भारत ट्रेन के चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जीएमसी भेजा गया है। वहीं रेलवे पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना कस्बा रेलवे गुमटी के पास की बताई जा रही है मृतक में सभी 18 से 25 वर्ष के लड़के बताई जा रहे हैं । वंदे भारत ट्रेन जो जोगबनी से चलकर पाटलिपुत्र जाती है कस्बा के पास से तकरीबन 5:00 बजे गुजर रही थी तभी यह हादसा हुआ है।

अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि हादसा के पीछे क्या वजह है । क्या रेलवे गुमटी कर्मचारी की लापरवाही है या लोगों ने हाई स्पीड ट्रेन की अनदेखी कर गुमटी पार करने का प्रयत्न किया।