सफारी वाहन से अवैध शराब की तस्करी, चार गिरफ्तार, 28 पेटी शराब जप्त

सफारी वाहन से अवैध शराब की तस्करी, चार गिरफ्तार, 28 पेटी शराब जप्त


🔴चार नग स्मार्टफोन, एक वाहन सहित पौने 5 लाख रुपए का मशरूका जप्त

भिलाई नगर 30 नवंबर। अवैध शराब का परिवहन करते 4 आरोपियों को नंदिनी पुलिस के गिरफतार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 28 पेटी शराब कीमती 1,34,400 रूपये जप्त की गई है। शराब परिवहन में उपयोग में लाया गया वाहन, मोबाइल, नगदी भी जप्त किया गया। कुल 4,74,500 रूपये की मशरूका जप्त किया गया।आरोपियों के विरुद्ध की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि 29 नवंबर को थाना नंदिनी नगर में धमधा मार्ग से नंदिनी खुंदिनी होते हुये दीगर राज्य से पुराना टाटा सफारी गाड़ी में अवैध शराब परिवहन कर कुछ लोगों के आने की मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर तत्काल थाना नंदिनी नगर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये रास्ते में रेड कार्यवाही कर आरोपीयान नरेश कुर्रे, लवकेश उर्फ बबलू , आर्यन कुमार लहरे एवं प्रभू बारले के कब्जे से 28 पेटी देसी शराब कीमती 1,34,400 रूपये, एक पुराना वाहन टाटा सफारी वाहन कीमती 03 लाख रूपये, 04 नग स्मार्ट फोन कीमती 25,000 रूपये, नगदी रकम 15,100 रूपये कुल जुमला कीमती 4,74,500 रूपये जप्त किया गया । आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही की गई ।

गिरफ्तार आरोपी

1- नरेश कुर्रे उम्र 38 साल साकिन ग्राम डूमर नंदिनी नगर

2- लवकेश उर्फ बबलू उम्र 30 वर्ष साकिन गिरहोला, नंदिनी नगर

3- आर्यन कुमार लहरे उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम डूमर, नंदिनी नगर

4- प्रभू बारले उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 04 अहिवारा थाना नंदिनी नगर