युवक को बांधकर प्लेटफार्म में घसीटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, रेलवे पुलिस के 6 कर्मचारी निलंबित

युवक को बांधकर प्लेटफार्म में घसीटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, रेलवे पुलिस के 6 कर्मचारी निलंबित


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 27 जुलाई। रेलवे स्टेशन में अमानवीयता के साथ युवक को डंडे से पीटकर प्लेटफॉर्म 5 से, 1 तक घसीटने वाले चार आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीती रात करीब 2- 3 बजे के दौरान हुई इस घटना की वीडियो सुबह सोशल मीडिया पर वायरल और खबर चलने के बाद हरकत में आए आरपीएफ कमांडेंट ने भी नाइट गश्त पर रहे और इस घटना के मूक दर्शक रहे अपने तीन कर्मियों के साथ जीआरपी के भी 3 को सस्पेंड कर दिया है। और हरकत में जीआरपी ने मारपीट करने वाले चार कैंटीन कर्मचारियों बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा और सुनील शुक्ला समेत आशुतोष पटेल को जेल भेज दिया है। ये तीनों सन साइन कैटरर्स के वेंडर थे।

वहीं बेदम पिटाई खाने वालेन पीड़ित का भी पता लगा लिया है। पीड़ित मयंक तिवारी की मां ज्योति तिवारी पति राजेश तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी आमापारा है। ज्योति ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सनशाइन कैटरर्स प्राइवेट लिमिटेड के 3 स्टॉलों को सील कर दिया गया है।

इनमें


स्टाल सी 1 (प्लेटफ़ॉर्म -5,6 पर) – सुनील शुक्ला

स्टाल ए 4 (प्लेटफ़ॉर्म -1) – अंकित मिश्रा

स्टाल ए 5 (प्लेटफ़ॉर्म -1) – बसंत प्रधान

स्टाल ए 5 – आशुतोष पटेल

इसके अलावा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एएसआई 2 महिला कांस्टेबल सहित 3 आरपीएफ कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।