अभी-अभी रायपुर में स्मगल कर लाई जा रही 3 करोड़ की विदेशी सिगरेट पकडा़ई

<em>अभी-अभी रायपुर में स्मगल कर लाई जा रही 3 करोड़ की विदेशी सिगरेट पकडा़ई</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 13 जनवरी। अभी अभी रायपुर में पूरे 3 करोड़ की विदेशी सिगरेट पकड़ी गई है। यह सिगरेट रायपुर के रास्ते अन्य राज्यों में स्मगल की जानी थी और बडे़ ही खुफिया ढंग से इसे पकड़ा गया है। यह रेड कार्रवाई डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने की है। खबर है कि इस मामले में फिलहाल 4 लोगों को पकड़ा गया है जिनसे सिगरेट के बारे में टीम पूछताछ कर रही है।


डीआरआई की तरफ से अफसरों ने बताया कि हमें विदेशी सिगरेट स्मगल किए जाने की जानकारी मिली थी। टिप के आधार पर रायपुर में एक ट्रक को पकड़ा गया। इसमें 30 लाख सिगरेट बोरियों में भरे बक्से में मिली जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ये सिगरेट कौन-कहां लेकर जा रहा था, इसका खुलासा फिल्हाल डीआरआई अफसरों ने नहीं किया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने अपना जुर्म कबूला है। इनके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब तक तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें रायपुर की कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनसे विदेशी सिगरेट की करोड़ों की डील के बारे में जानकारी ली जा रही है।