संगठन विस्तार के लिए जिला झुग्गी प्रकोष्ठ कांग्रेस द्वारा प्रत्येक वार्ड में ली जा रही है बैठक
भिलाई नगर 1 अगस्त । रिसाली नगर निगम के अंतर्गत जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस के द्वारा हर वार्ड की समस्याओं व संगठन विस्तार के संबंध में आज वार्ड 21 में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे मीटिंग का आयोजन महिला मोहल्ला विकास समिति द्वारा किया गया था । वार्ड 21 की रहवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया नाली निर्माण, सड़क, सुलभ शौचालय, विधवा पेंशन आदि। जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा उन्हें उपरोक्त समस्याओं के लिए उनके साथ होने की बात कही व उनसे विनम्र अपील की कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को विजयी बनाकर कांग्रेस का महापौर बनाने में मदद करें , जिससे इस क्षेत्र के विकास को और बल मिले, जिस तरीके से इस क्षेत्र के विधायक मंत्री द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उपरोक्त अवसर पर, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश पटेल, जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के भिलाई शहर अध्यक्ष के पी संतोष, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, ब्लॉक 6 अध्यक्ष वज्जीहुद्दीन, रामेश्वर यादव, संतोष जोशी, सोना प्रसाद, सोलोमा मुर्मू, त्रिवेणी निषाद, रंगदास मानिकपुरी, रश्मि निषाद, लक्ष्मी, मोहतरीन, गोदा, देवकी, पुष्पा जहरे वेणु, रोहाणी, ईश्वरी,बबिता मानिकपुरी, सुशीला बंजारे, रुक्मणि, झोलाबाई, बसेराबाई, रमौतीन, सब्या, दुलारी, बृजबाई, माहेश्वरी साहू, नीरा निषाद, गीता आदिल,देवकी आदिल, कुशील्या साहू, बिसेन बाई, शीला साहू, रामेश्वरी ठाकुर, हेमिन,आदि वार्ड के बहुत से कार्यकर्ता व निवासी उपस्थित थे।