डेंगू के प्रति सुरक्षा एवं बचाव के लिए श्री राम जन्म उत्सव समिति के कार्यकर्ताओ ने आज रूआबांधा बाजार में चलाया जागरूकता अभियान

डेंगू के प्रति सुरक्षा एवं बचाव के लिए श्री राम जन्म उत्सव समिति के कार्यकर्ताओ ने आज रूआबांधा बाजार में चलाया जागरूकता अभियान


डेंगू के प्रति सुरक्षा एवं बचाव के लिए श्री राम जन्म उत्सव समिति के कार्यकर्ताओ ने आज रूआबांधा बाजार में चलाया जागरूकता अभियान

भिलाई नगर 10 जुलाई श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडे  के निर्देशानुसार बढ़ते डेंगू को देखते हुए भिलाई वासियो को बचाने के लिए सप्ताहिक बाज़ारो में जागरुकता अभियान चलाने कि योजना बनाई गई थी। जिसका अंतिम चरण आज शनिवार रुआबंधा मार्किट  में भूषण के नेतृत्व में डेंगू से रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसके तहत सभी नागरिकों को डेंगू से रोकथाम के उपाय से अवगत कराया गया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य विशाल शाही ने बताया की डेंगू महामारी से बचने के लिए यह अभियान मनीष पांडे  के निर्देशन में विभिन्न चरणों में चलाया गया । जिसके पहले चरण के तहत हुडको में 140 ,दूसरे चरण सेक्टर 7 में लगभग 225 और  आज  रुआबंधा के लोगों में 325 तक यह अभियान पहुँचा।तीन चरणों मे भिलाई टाउनशिप के लगभग 690 लोगो तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पहुँचे और युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडे  की बातों को भिलाई टाउनशिप वासियो के समक्ष डेंगू से बचने के लिए बताया जो कि कुछ इस प्रकार है

1)मच्छरदानी का प्रयोग करे

2)पानी के बर्तनों को भरने से पहले उन्हें साफ करें।

3)पानी की सभी टंकियों एवं पात्रो को ढक कर रखे।

4)बिना उपयोग वाली वस्तुओं को नष्ट करे ताकि उनमे जलभराव न हो।

5)पूरे बाजू वाले कपड़े पहने।

6)बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न ले।

इन्ही छः बातो को ध्यान में रख कर भिलाई वासी डेंगू बीमारी से लड़ सकते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमोद,नीतेश, सुजीत, सूजल,विशेष, प्रोशोत्तम,हीरेन्द्र, योगेन्द्र, अमन,भूषण  आदि कार्यकर्ता युवा मोर्चा के उपस्थित थे