भिलाई नगर 29 जुलाई । सहकार भारती पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ भिलाई दुर्ग महानगर की बैठक सेक्टर 7 में आयोजित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से दीपक मिश्रा अध्यक्ष सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर एवं राकेश शुक्ला महामंत्री भिलाई दुर्ग महानगर एवं श्रीमति जया रेड्डी प्रभारी सहकार भारती पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए दीपक मिश्रा ने कहा कि इस धरा का ऋण चुकाने के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम जैसा अभियान शुरू करने का आवाहन किया है और इसी के तहत सहकार भारती ने भी पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ के माध्यम से भिलाई दुर्ग के हर क्षेत्र में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत भिलाई नगर के सेक्टर 4 से पौधारोपण की शुरुआत कर दी गई है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को भी इस में सम्मलित करने का कार्य भी किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए राकेश शुक्ला ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण, और वातावरण में घुलते जहर को रोकने का कार्य हमारी वृक्ष करते हैं , मातृ भूमि की सच्ची सेवा हम एक पौधे लगाकर इस की शुरुआत करे, इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण मित्र बालूराम वर्मा को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया , जिन्होंने सदेव इस क्षेत्र में काम करके अपना योगदान दिया है।
जया रेड्डी प्रभारी ने कहा कि इस हेतु सभी पर्यावरण मित्रो को प्रकोष्ठ के माध्यम से दायित्व सौपा जा रही है। जिसमें से सह प्रभारी बालू राम वर्मा, सह प्रभारी राजेश्वर राव, संयोजक अभिनव जैन, सह संयोजिका मीनू बिष्ट , सेक्टर 8 प्रभारी उत्तरा मेश्राम, सेक्टर 7 प्रभारी किरण रात्रे, सेक्टर 6प्रभारी गायत्री देवी, रिसाली प्रभारी जुली गुप्ता, तालपुरी प्रभारी रूचि जैन, उतई प्रभारी संतोष देवांगन कोहका, रामनगर प्रभारी विनोद निझवान, सहित अन्य लोगों को भी दायित्व सौंपा गया और पौधारोपण कार्य को अपने अपने क्षेत्र में गति देने हेतु कहा गया। जिसमे समय समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी किया जाएगा। बैठक संचालन मीनू बिष्ट ने किया!