15 सालों तक छत्तीसगढ़ के किसान, नौजवान, महिला, युवा को आरएसएस प्रमुख के चेले डॉक्टर रमन सिंह ने ठगा – भूपेश

15 सालों तक छत्तीसगढ़ के किसान, नौजवान, महिला, युवा को आरएसएस प्रमुख के चेले डॉक्टर रमन सिंह ने ठगा – भूपेश


भिलाई नगर 14 नवंबर । छत्तीसगढ़ में किसानों, नौजवान, महिला, युवा सभी 15 साल तक खूब ठगाएं है। यह कार्य आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के चेले डॉ रमन सिंह करते आए हैं। उपरोक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आज भिलाई में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई कार्यालय कांग्रेस भवन के राधिका नगर में आयोजित शिलान्यास समारोह के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।


श्री बघेल ने आगे चर्चा करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के लिए राधिका नगर भिलाई में जल्द ही कांग्रेस का भवन बनेगा । आज भिलाई में राजीव भवन का शिलान्यास हुआ है। और 10 हजार वर्ग फीट में भवन बनेगा । बहुत दिनों की मांग थी भिलाई बहुत दिनों बाद जिला बना है और जिले का खुद का अपना भवन होगा। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम को धन्यवाद देता हूं । जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर जिन्होंने बहुत ही जल्द इसका प्रस्ताव बनाया भेजा और वह स्वीकृत हुआ । इसके लिए उन्हें भी बहुत-बहुत धन्यवाद ।


देश के नवनिर्माण में नेहरू की महती भूमिका
आज 14 नवंबर नेहरू चाचा की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाते हैं उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है । देश की आजादी में वह अग्रणी रहे हैं सबसे ज्यादा समय जेल में उन्होंने बताया है हमारे देश के अग्रणी नेता रहे हैं । देश के नवनिर्माण में उनकी महती भूमिका है जो नया भारत दिखाई देता है वह उन्हीं के सपनों का भारत है। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सभी क्षेत्रों में उन्होंने काम किया है । चाहे वह पंचवर्षीय योजना की बात हो चाहे एजुकेशन की बात हो उन्होंने सभी क्षेत्रों में काम किया है जो नींव उन्होंने रखी थी आज उसी के कारण हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है। इसलिए आज हम सब उनका स्मरण करते हैं । उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं। वैशाली नगर विधानसभा में कांग्रेस की हार के संबंध में कहा कि इस बार वह जरूर जीतने का प्रयास करेंगे।

छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन के कार्यकाल में सर्वाधिक चर्च बने

जशपुर पहुंचने पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक धर्मांतरण होने के बयान पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी कहते हैं तो रमन सिंह से ही मांग लेना चाहिए कि उनके कार्यकाल में कितने चर्च बने और उनके पास रिकॉर्ड नहीं है तो मैं भिजवा देता हूं श्री बघेल ने कहा कि पिछले 15 साल के कार्यकाल में कितने चर्च बने हैं क्योंकि ईसाई होंगे तो चर्च बनेंगे । ईसाई नहीं होंगे कोई सिख होगा तभी गुरुद्वारा बनेगा । उसी प्रकार से डॉक्टर रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं मेरी बात को कोई झुठला दे मैं उसे रिकॉर्ड दे दूंगा । लोगों को बरगलाने का कार्य ना करें।
मोहन भागवत जी को शायद गलत जानकारी दी गई ।
वर्ष 2023 में कांग्रेस ठगने आएगी आर एस एस प्रमुख के बयान पर कहा कि 15 साल तक लोग ठगाए हैं अब नहीं ठगाएंगे । यहां के किसान, नौजवान, महिला, युवा को 15 साल तक खूब ठगा गया है। मोहन भागवत जी के चेले रमन सिंह यह कार्य करते आए हैं।