सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 28 सितंबर । जिले के कांग्रेस नेता व विधायक प्रतिनिधि चिचोला रंगीटोला निवासी एकनाथ सिन्हा के लापता बेटे राेशन उर्फ प्रिंस सिन्हा (22 वर्ष) का शव दो दिन बाद खातूटोला बराज में मिला है। रोशन लापता था। स्वजनों के साथ पुलिस भी रोशन को ढूंढ रही थी। इस बीच खातूटोला बैराज के पास रोशन की साइकिल मिली थी, जिसे देख पुलिस ने आशंका जताते हुए बराज में खोजबीन की। पर कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह बराज के चौकीदार प्रीतम कुमार ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। चिचोला पुलिस ने शव बरामद कर उसकी पहचान रोशन सिन्हा के रूप में की। सूचना मिलते ही रोशन के स्वजन घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया है। चिचोला चौकी प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई चोंट का निशान नहीं मिला है। अगर आत्महत्या है तो इसका कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है। स्वजनों का बयान लेने के बाद ही कारण सामने आ सकता है। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
मृतक रोशन उर्फ प्रिंस सिन्हा के चाचा हेमलाल सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष पूरक के बाद एलबी नगर के शासकीय कालेज से बीए की पढ़ाई पूरी की थी। वर्तमान में वह इलेक्ट्रानिक्स दुकान चला रहा था। 22 सदस्यों वाले संयुक्त परिवार में रहने के बाद भी रोशन ने कभी किसी से कोई परेशानी के बारे में नहींबताया था। यही कारण है कि सारे लोग इस घटना से हतप्रभ हैं।
दुर्ग संभाग ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि के लापता बेटे का शव मिला बैराज में, दो दिनों से खोज रहे थे परिजन व पुलिस