🔴उद्घाटन के दौरान ही हो गया हादसा
सीजी न्यूज ऑनलाइन 22 अगस्त। लखीमपुर के मटहिया गांव में आटा चक्की फटने से बड़ा हादसा हो गया। गांव में आटा पीसने वाली मशीन के उद्घाटन के दौरान चक्की में धमाका हुआ जिससे चक्की के पास खड़े हरपाल की मौके पर ही मौत हो गई। चक्की मालिक उपदेश यादव ने भी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
गांव मटहिया में गुरुवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जिस समय गांव के भीतर एक आटा चक्की के फटने से बड़ा हादसा हो गया।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव मटहिया निवासी उपदेश यादव पुत्र गजोधर करीब तीन दिन पहले ट्रैक्टर में जोड़कर गांव-गांव आटा पीसने और धान कूटने वाली मशीन लेकर आया था जिसका उद्घाटन आज गुरुवार को गांव में ही आटा पीसने धान कूटने का काम शुरू किया था।
वह मटहिया गांव में ही आटा पीस रहा था। आटा पिसाई के दौरान वहां पर तमाम ग्रामीण उसके उद्घाटन और अपना राशन कूटने पीसने के लिए लेकर पहुंचे थे। चक्की चल ही रही थी कि अचानक उस चक्की में धमाकेदार विस्फोट हो गया और उस चक्की में लगे पत्थर टूट कर बड़ी दूर जा गिरे।
विस्फोट होने के दौरान चक्की के पास खड़े ग्रामीण हरपाल पुत्र बिंद्रा निवासी मटहिया उम्र 40 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चक्की मालिक उपदेश यादव व मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बिजुआ ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होते देख उनको रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय चक्की मालिक उपदेश यादव पुत्र गजोधर उम्र 38 वर्ष ने दम तोड़ दिया।
चक्की हादसे में दो लोगों की मौत होने के चलते गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना है की चक्की में तकनीकी खराबी आने के चलते यह हादसा हुआ है।