दुर्ग संभाग में जिला अस्पताल से विचाराधीन बंदी हुआ फरार लापरवाही के लिए प्रधान आरक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

दुर्ग संभाग में जिला अस्पताल से विचाराधीन बंदी हुआ फरार लापरवाही के लिए प्रधान आरक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित


कवर्धा 11 नवंबर । जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक विचाराधीन कैदी कल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक कवर्धा डॉक्टर लाल उमेद सिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से एक प्रधान आरक्षक, चार आरक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। फरार आरोपी को पकड़ने या सूचना देने वालों को पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि थाना कुकदुर के अपराध क्रमांक 65/22 धारा 363 366 376(2)N 342 IPC 4, 6 पॉक्सो एक्ट में विचाराधीन बंदी  सनी चौरसिया पिता बनवारी चौरसिया उम्र 20 वर्ष जाति जाटव निवासी सारंगपुर थाना फतेहाबाद जिला आगरा उत्तर प्रदेश 31 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था। उक्त बंदी 7 नवंबर 2022 से जिला अस्पताल में इलाजरत था। 10 नवंबर को इलाज के दौरान जिला अस्पताल कबीरधाम से 18:50 बजे फरार हो गया है। डॉक्टर सिंह द्वारा इस फरार विचाराधीन बंदी के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000 rs ईनाम देने की घोषणा की गई है।
संपर्क
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम
9479192401
उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम
9340388175
थाना प्रभारी कोतवाली कवर्धा
9479192406
नियंत्रण कक्ष कबीरधाम
9479192499