हुडको वॉलीबॉल क्लब के पांच खिलाड़ियों का खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ चयन, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदेश टीम का करेंगी नेतृत्व
भिलाई नगर 13 मई । अगले महीने के 3 से 13 जून तक पंचकूला, हरियाणा मे खेले जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स मे छत्तीसगढ़ वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने हुडको वालीबॉल क्लब के 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया l खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :- कु आकांक्षा बनाफर, कु संचारी, कु दीप्ति राठौर कु पलक हिरानी एवं कुमारी रोशनी l यह ऐसा पहला मौका होगा जब किसी एक क्लब की टीम से पांच खिलाड़ी राज्य की वॉलीबॉल टीम में सम्मिलित हो रहे हैं l हुडको वॉलीबॉल क्लब के कोच विनोद नायर ने बताया कि यह पांचो खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहले भी शिरकत कर चुके हैं l दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग की आकांक्षा ने 2018 में मिनी नेशनल, 2019 मे सब जूनियर नेशनल 2021 मे जूनियर नेशनल तथा दो बार स्कूल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ली है l
जी.डी रुंगटा कॉलेज मे प्रथम वर्ष की छात्रा संचारी इससे पूर्व भी दो बार (2019 and 2020) खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तथा एक बार जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता(2021) में भाग ली है l भिलाई इस्पात संयंत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7 मे 12वीं कक्षा में अध्ययनरत कु दीप्ति राठौर वर्ष 2019 में सब जूनियर नेशनल, दो बार जूनियर नेशनल तथा एक बार यूथ नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया है l विश्वदीप दुर्ग में कक्षा 12वीं में पढ़ रही कुमारी पलक हिरानी ने भी एक एक बार मिनी, सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल मे तथा एक बार स्कूल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया है l शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हॉस्पिटल सेक्टर मे कक्षा 12वीं की छात्रा कु एस.रोशनी इससे पूर्व मिनी नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी है l *HVC* के वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रशिक्षक विनोद नायर, वी.एन. सोनी एवं राजू कैमल के देख रेख में वॉलीबॉल की बारीकियां सीखते हैं l
मुख्य संरक्षक एन.बी. लालसन, संरक्षक जी सुरेश, इंदरजीत सिंह, सुधीर खंडेलवाल, एस.एन नेमा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नैमुद्दीन हनफी, अध्यक्ष निर्मल सिंह रंधावा, उपाध्यक्ष सुशांत डे, डी शाजी, राजेंद्र राय, दीपक मित्रा एवं समस्त दुर्ग जिला वॉलीबॉल संघ के पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है l