🛑 सायरन बजते ही घर-दुकान, मोबाइल, गाड़ियों की लाइट करनी होगी बंद
दुर्ग, 07 मई । सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन आज भिलाई के सूर्या मॉल में जिला प्रशासन के द्वारा किया गया। डेढ़ घंटे तक चले इस मॉक ड्रिल में युद्ध के दौरान बचाव के तरीके का अभ्यास किया गया। जिसमें NDRF, SDRF, CISF, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग, होमगार्ड, जिला पुलिस बल, नेहरू युवा केंद्र एनसीसी, एनएसएस ने भाग लिया। मॉक ड्रिल के दौरान कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसएसपी विजय अग्रवाल मौजूद रहे।

शाम 4 बजे से मॉकड्रिल की शुरुआत हुई। करीब डेढ़ घंटे की प्रैक्टिस के बाद मॉकड्रिल का फर्स्ट फेज खत्म हुआ। दूसरे फेज में ब्लैकआउट की कार्रवाई की जाएगी।
आग बुझाई गई घायलों को भेजा गया अस्पताल
पहले फेस में SDRF एवं फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग लगने पर तत्काल एक्शन लिया आज को बुझाया। अंदर फंसे घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज एवं नाल घर में बनाए गए अस्थाई अस्पताल भेजा गया। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि तीनों ही स्थान पर पहुंचने का टाइम नोट किया गया है एनालिसिस किया जाएगा और आगे टाइम में कैसे सुधार किया जा सकता है इसके प्रयास किए जाएंगे। साथ ही सिविल डिफेंस का अभ्यास कराया गया। वहीं सूर्या मॉल में ब्लैकआउट किया गया।

शहर में 6 स्थान पर रोका गया ट्रैफिक
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान शहर में 6 स्थान पर ट्रैफिक रोका गया। नागरिकों को निर्देशित किया गया कि विपरीत परिस्थितियों में वाहनों को सड़क किनारे खड़े कर भूमि पर लेट जाएं ताकि किसी भी खतरनाक स्थिति में स्वयं को बचाया जा सके।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया कि पूरे देश में 244 जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया दुर्ग जिले के सूर्या मॉल में यह पूर्व अभ्यास किया गया इस दौरान युवा केंद्र के सदस्य भी उपस्थित रहे और अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
इस दौरान उपस्थित नागरिक सीमा रामटेक ने बताया कि युद्ध की परिस्थितियों में नागरिकों को सुरक्षा के तरीके इस मॉक ड्रिल में बताए गए हमें इस दौरान पैनिक नहीं होना है और देश की मदद करना है।

दूसरा फेस शाम 7:30 बजे
लगभग 7.30 बजे से 7.42 बजे तक ब्लैकआउट भी किया जाएगा। ये ब्लैकआउट सिर्फ भिलाई सेक्टर और प्लांट क्षेत्र में होगा। सायरन बजते के साथ मॉकड्रिल का दूसरा फेस शुरू होगा। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि सायरन बजते ही सभी नागरिकों से अपील है कि वह अपने घर ऑन एवं प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर दें जो सड़क पर है वे लोग अपनी गाड़ियों को किनारे खड़े कर लाइट बंद कर दें और उल्टे लेट जाएं मुंह में रुमाल दबा लें।