छत्तीसगढ़ गिल्ली डंडा एसोसिएशन की प्रथम वार्षिक आम बैठक संपन्न, छत्तीसगढ़ गिल्ली डंडा एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी बोर्ड का गठन

<em>छत्तीसगढ़ गिल्ली डंडा एसोसिएशन की प्रथम वार्षिक आम बैठक संपन्न, छत्तीसगढ़ गिल्ली डंडा एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी बोर्ड का गठन</em>


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन डेस्क 13 जुलाई । छत्तीसगढ़ गिल्ली डंडा एसोसिएशन के तत्वाधान में राजनांदगाव जिला गिल्ली डंडा एसोसिएशन द्वारा प्रथम वार्षिक आम बैठक अज़ीज़ पब्लिक स्कूल, राजनांदगाव रखी गयी । जिसमे छत्तीसगढ़ गिल्ली डंडा एसोसिएशन के राज्य कार्यकारिणी बोर्ड का गठन किया गया । प्रथम वार्षिक बैठक के दौरान इंडियन गिल्ली डंडा फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर बी. के. भारत ऑनलाइन माध्यम से पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे । राज्य कार्यकारिणी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से किशोर कुमार, महासचिव एस. जी. सिंह, उपाध्यक्ष सरफ़राज़ आलम एवं स्वप्निल चुनेकर, कोषाध्यक्ष आशीष राउत, सहसचिव मनीष भगत एवं प्रदीप कुमार सेन का चयन किया गया । राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सिमरन कौर, भूपेश यदु, रोशन वर्मा, जतिन साहू, जोसफ केरकेट्टा, राजेश राठौर, मनीष साहू का चयन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के अध्यक्ष किशोर कुमार ने सभी सचिवों को गिल्ली डंडा खेल को पूरे प्रदेश में आगे बढ़ाने एवं इस खेल का प्रचार प्रसार करने की बात कही l बैठक में गिल्ली डंडा खेल के विकास के लिए योजनाए बनाई गयी और जल्द से जल्द प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं टेक्निकल सेमिनार का आयोजन कराने का फैसला लिया गया l बैठक के अंत में छत्तीसगढ़ गिल्ली डंडा एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार, महासचिव एस. जी. सिंह, उपाध्यक्ष सरफ़राज़ आलम एवं स्वप्निल चुनेकर, कोषाध्यक्ष आशीष राउत, सहसचिव मनीष भगत एवं प्रदीप कुमार सेन ने सभी अध्यक्षों, सचिवों एवं सदस्यगणो को धन्यवाद दिया एवं प्रथम वार्षिक बैठक के सफलतापूर्वक आयोजन की बधाई दी l