दिल्ली जा रहे प्लेन के इंजन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग 185 यात्री सुरक्षित निकाले गए, जांच जारी
पटना, 19 जून। पटना एयरपोर्ट पर आज टेक ऑफ के बाद स्पाइस जेट की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई। फ्लाइट ने सुबह 11:55 बजे पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है।