विशाल पंडाल में लगी आग, दो बच्चे और महिला सहित 3 ज़िंदा जले, 50 से ज्यादा झुलसे

विशाल पंडाल में लगी आग, दो बच्चे और महिला सहित 3 ज़िंदा जले, 50 से ज्यादा झुलसे



भदोही, 3 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के भदोही में कल शाम एक दुर्गा पंडाल में आग लगने से 2 बच्चे और 1 महिला सहित 3 लोग ज़िंदा जल गए तथा लगभग 50 से ज्यादा लोगों के झुलसन की खबर है, जिनमें से 43 की हालत गंभीर है, उन्हें वाराणसी के बीएचयू रेफर किया गया है।
यह हादसा औराई क्षेत्र के नरथुआ में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंडाल में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक आग उस समय लगी जब आरती हो रही थी। आग की लौटें देख लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से जब तक बाहर निकलते उससे पहले आग की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग पूरे पंडाल में फैल गई। इस दौरान शंकर-काली मां का मंचन भी हो रहा था। सूचना बाद लगभग 20 मिनट में दमकल कर्मी पहुंचे और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान झुलसे लोगों को रात में एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। अंदर माताजी की गुफानुमा झांकी थी। शंकर और काली मां की लीला का मंचन हो रहा था और दूसरी तरफ आरती भी होने की तैयारी थी। पंडाल में 150 से 200 लोग मौजूद थे, अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। लोगों ने पर्दा खींचकर फाड़ दिए ताकि बाहर भाग सकें। डीएम और अफसर मौके पर पहुंचे थे। वाराणसी के एडीजी राम कुमार ने घटना की जांच के लिए 4 सदस्यीय एसआईटी गठित की है। टीम में भदोही के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, एक्सईएन हाईडिल शामिल है जो जांच कर गुरूवार तक रिपोर्ट सौंपेंगे।