🛑 दाहिना हाथ झुलसा, सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती
भिलाई नगर 03 जून । भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर रेल मिल में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी के हाथ में ही फायर एस्टींग्यूसर जांच के दौरान फट गया। इस हादसे में फायर ब्रिगेड कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का दाहिना हाथ जल गया है। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल पोस्ट से सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

आपको बता दे कि भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल में कैपिटल रिपेयर चल रहा है। इसी कारण से फायर कर्मी निशांत कुल्लू 28 वर्ष भी मौजूद थे। दोपहर 3:30 बजे के करीब फायर कर्मी के द्वारा फायर एस्टींग्यूसर को हाथ में लिया गया परंतु हाथ में लेते ही यह अग्निशमन उपकरण फायर कर्मचारी के हाथ में फट गया। इस हादसे में निशांत का दाया हाथ बुरी तरह से झुलस गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए में मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। फायर कर्मी की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सेक्टर 9 चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया जहां उनका इलाज जारी है।
तेज धमाके से एक अन्य कर्मचारियों का कान हुआ सुन्न
इस हादसे में विस्फोट के समय समीप खड़ा एक और फायर कर्मचारी मनमोहन डिगरते घायल हुआ है । फायर एस्टींग्यूसर जब धमाके के साथ फटा तो समीप खड़ा फायर कर्मी भी प्रभावित हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि उसका कान सुन्न हो गया है। इस धमाके के कारण कर्मचारियों को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। जिसे इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल F-1 वार्ड में भर्ती कराया गया है।