भिलाई नगर 28 सितंबर। वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह 4:00 बजे रामनगर स्थित सुरेश नायडू के मकान पर आग लग गई थी। तत्काल दमकल टीम ने पहुंचकर आग को बुझाए। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
जिला सेनानी एवं अग्निशमन व आपातकालीन सेवा दुर्गा के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर में एक मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सुबह 4:00 के करीब अग्निशमन के दमकल टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों बड़े बहादुरी से घर में घुसकर आग को 1 गाड़ी पानी के द्वारा कंट्रोल किया।
जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और आग को घर के विभिन्न स्थानों और मोहल्ले की तरह बढ़ने से रोक लिया गया। आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।दलप्रभारी – शरद मेश्राम, फायर कर्मी – डीवहार ,खेमराज, रूपेन्द्र, धर्मेन्द्र ,जागेन्द्र अग्निशमन के कर्मचारी द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।
जिला सेनानी नागेंद्र कुमार तिवारी ने अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग अग्निशमन कार्यालय नंबर दुर्ग – 0788-2320120, 2320121, 2322571, 112* संपर्क करने की अपील की है।